मकान, सड़क, कुँए, थाना, न्यायालय- ये सब Capital assets होते है। मतलब ये स्वयं कुछ नहीं पैदा करते लेकिन इनके होने से अन्य आर्थिक गतिविधियाँ सम्भव होती है, जैसे जिनके पास मकान होते है वे लोग अधिक उत्पादक होते है। जो गाँव सड़क से किसी नगर से जुड़ा हो वह अधिक सम्पन्न होता है।पुलिस व न्यायालय हो तो लोग सुरक्षित महसूस करते है इसलिए उत्पादन व संगृह करते है। सोना इनके बाद आता है। जिसके पास सोना है वह अन्य व्यक्तियों से उनके उत्पाद ख़रीद सकता है, व अंतत करेन्सी आती है, जिसके पास है वह अन्य व्यक्तियों से उनके उत्पाद ख़रीद सकता है। यह क्रम क्यूँ लिखा है अभी स्पष्ट हो जाएगा।
Share this post
The Wealth Of The Nations
Share this post
मकान, सड़क, कुँए, थाना, न्यायालय- ये सब Capital assets होते है। मतलब ये स्वयं कुछ नहीं पैदा करते लेकिन इनके होने से अन्य आर्थिक गतिविधियाँ सम्भव होती है, जैसे जिनके पास मकान होते है वे लोग अधिक उत्पादक होते है। जो गाँव सड़क से किसी नगर से जुड़ा हो वह अधिक सम्पन्न होता है।पुलिस व न्यायालय हो तो लोग सुरक्षित महसूस करते है इसलिए उत्पादन व संगृह करते है। सोना इनके बाद आता है। जिसके पास सोना है वह अन्य व्यक्तियों से उनके उत्पाद ख़रीद सकता है, व अंतत करेन्सी आती है, जिसके पास है वह अन्य व्यक्तियों से उनके उत्पाद ख़रीद सकता है। यह क्रम क्यूँ लिखा है अभी स्पष्ट हो जाएगा।